¡Sorpréndeme!

Road Accident:Three Year Old Boy Crushed By Pickup Truck in Rohtak|रोहतक में पिकअप ने बच्चे को कुचला

2023-02-07 62 Dailymotion

#Rohtak #RoadAccident #CrushedByPickupTruck
रोहतक के गांव पिलाना में 3 साल के बच्चे को पिकअप ने कुचल दिया।घटना के बाद परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन रास्ते में पिता की गोद में ही उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।हादसा उस समय हुआ जब गांव पिलाना निवासी करीब 3 साल का आयुष अपने घर के बाहर खेलने के लिए गया था। इसी बीच एक पिकअप ने आयुष को टक्कर मार दी और पिकअप का टायर आयुष के सिर के ऊपर से गुजर गया। जिसके कारण उसको गंभीर चोटें आई।